-->

कम्प्यूटर की जंक फाइल्स को कैसे डिलीट करे - How to Find and Remove Junk File in Computer

Advertisemen
कम्प्यूटर को अधिक समय तक प्रयोग करने से उसकी स्पीड स्लो होती चली जाती हैं। जिसका कारण आपकी हार्ड डिस्क का धीमी हो जाना है। इसके उपचार के लिये आपको अपन हार्ड डिस्क मंे से बेकार फाईलो को हटाने की जरूरत पड़ती हैं। समय से साथ आपकी हार्ड डिस्क में बहुत सारी जंक फाइल्स बन जाती हैं। जिसके बारे में आपको पता भी नही होता हैं। आज हम इस लेख में इसी विषय मंे जानेगे कि इन जंक फाइल्स को कैसे हटाया जाये। आज मैं आपको एक ऐसे साफटवेयर के बारे में बताने वाला हूॅ जिसकी सहायता से आप अपने कम्प्यूटर की जंक फाइल्स को सर्च करके उन्हे डिलीट कर पायेगे। इसके लिये आपको वीजट्री नाम के साॅफटवेयर का प्रयोग करना हैं। वीजट्री (WizTree) एक विन्डोज हार्ड डिस्क एनालाइजर है जो आपकी पूरी हार्ड को स्कैन और सर्च करता है और फिर प्राप्त की गयी पूरी जानकारी को डिस्प्ले कर देता है यहाँ ये जानकारी पूरी विस्तार से मिल जाती है कि कौन सी डाटा फाइल्स और फोल्डर्स आपके कम्प्यूटर पर सबसे ज्यादा जगह घेर रहे हैं। जिन्हे आप पता लगाकर अपने कम्प्यूटर से हटा सकते हैं। क्योकि ये एक पोर्टेबल साॅफटवेयर है इस लिये इसे आपको इंस्टाॅल करने की आवश्यकता होगी। इस साॅफटवेयर की सहायता से आप पूरी हार्ड डिस्क को बस कुछ ही सेकेण्ड्स में स्कैन कर पायेगे। इस साॅफटवेयर में एक फ्री व्यू टेब होता है जिस पर 1000 लार्ज फाईल्स की डिटेल्स को देख सकते हैं। ये साॅफटवेयर आपके कम्प्यूटर के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है।

>