-->

कैसे पता लगाये कहाँ हो रहा है आपके आधार का प्रयोग - How to Know Where Your Aadhaar Card Has Been Used

Advertisemen
आधार एक बहुत ही उपयोगी कार्ड है जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ मंे किया जाता हैं। इसके अलावा इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की गैरसरकारी कार्याे में भी किया जाता हैं। आज मैं इस लेख में आधार के विषय में कुछ उपयोगी जानकारी आपके साथ साझा करूंगा। कई बार हमारे आधार का प्रयोग हमारी अनुमति के बिना भी किया जाता हैं। जिससे आधार से जूडी कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आये हैं। इस स्थिति में आपको अपने आधार के गलत उपयोग की चिन्ता हो सकती हैं। लेकिन आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है कि आपके आधार का प्रयोग कहाँ हो रहा हैं। इसके लिये सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की गई है तो चलिये जानते है कि आप कैसे पता लगा सकते है अपने आधार की प्रयोग हिस्ट्री के बारे में। इसके लिये सरकार के द्वारा एक सुविधा शुरू की गई है जिसका नाम आधार आॅथेटिकेशन हिस्ट्री हैं। इस सुविधा के द्वारा आधार नंबर को Central Identified Data Repository के पास वेरिफिकेशन के लिये Submit किया जाता हैं। यह वेरिफिकेशन प्रोसेस CIDR के पास उपलब्ध जानकारी से आधार पर किया जाता है। और UIDAI के द्वारा इस प्रोसेस को सपोर्ट करने के लिये आॅनलाइन सुविधा प्रदान की जाती हैं। तो जानते है कि आप इस सुविधा को कैसे प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा, 
इसके बाद आपको अधार सर्विसेज के नीचे दिये गये Aadhar Authentication History पर क्लिक करना होगा। आधार आॅथेटिकेशन हिस्ट्री पेज पर जा कर आप अपना आधार नंबर और ओटीपी कोर्ड को एन्टर करके (ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबईल नम्बर पर भेजा जायेगा।) इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके आप अपने आधार के प्रयोग से जुडी़ हिस्ट्री की जानकारी बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। 

इस प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके विडियों के माध्यम से इसे बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं।अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है 


>