-->

गूगल के माध्यम से किसी इमेज से जुडी जानकारी कैसे प्राप्त करे - Search Information About Any Image by Google Image Search

Advertisemen
क्या आप जानते हैं कि आप Image फोटो के माध्यम से भी Google पर कोई जानकारी सर्च कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज के इस लेख में हम इसी व बारे में विस्तार से आपको बतायेगे इंटरनेट  का इस्तेमाल करते समय बहुत बार आप Google पर कुछ इमेज भी सर्च करते होंगे इसमें सर्च करने के लिए जाहिर सी बात है इमेज संबंधित जानकारी आप टाइप करते होंगे जिसके बाद उस जानकारी से जुडी इमेज ओपन होती होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इमेज के द्वारा भी Google  पर सर्च कर सकते हैं इसके लिए आपके पास बस कुछ जानकारी का होना जरूरी है इमेज के द्वारा सर्च करना बहुत ही आसान है आप गूगल पर इमेज के द्वारा कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google सर्च ओपन कर गूगेल सर्च इमेज ओपन करना है और यहाँ पर आपको उस इमेज को अपलोड कर देना है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है इसके बाद आपके सामने उस इमेज से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी.
>