-->

विंडोज में बोलकर कैसे टाइप करे - How To Set Up Speech to Text in Windows

Advertisemen

आज के इस लेख में हम जानेगे। कि आप आपने कम्प्यूटर पर बोलकर कैसे टाईप करे मतलब आप जो भी बोलेगे वो आपके कम्प्यूटर पर टाईप हो जायेगा। इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस अपनी विन्डोज में इसके लिये उपलब्ध फीचर टेक्ट टू स्पीच को प्रयोग करना हैं। तो चलिये जानते है कि इसके लिये आपको क्या करना हैं। इसके लिये यदि आप विण्डोज का विण्डो-7प्रयोग कर रहे है तो आपको निम्न स्टेप्स को फाॅलो करना होगा।
Start>All Programs>Accessories>Ease to Access>Windows Speech Recognition पर क्लिक करना हैं।
और यदि आप विण्डोज-8 का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको Win+Q की को एक साथ प्रेस करना है। और खुलने वाले सर्च बाॅक्स में Windows Speech Recognition टाईप करना हैं। इसके बाद आपके कम्प्यूटर में Windows Speech Recognition आॅन हो जायेगा। इसके बाद आप अपने कम्प्यूटर में बिना टाईप किये बोलकर टाईप कर सकेगे। अगर आपके पास इससे जूडा कोई सूझाव या सवाल हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

>