Advertisemen
आम में आपको सिक्योर पासवर्ड बनाने के कुछ आसान तरीको के बारे मे बाताने जा रहा हूँ। लेकिन उससे पहले मैं आपको ये बता देना चाहाता हूँ पासवर्ड का सिक्योर होना बहुत ही जरूरी हैं एक पासवर्ड आपके फोन, कम्प्यूटर या अन्य डिवाइस के लिये बहुत ही जरूरी है जिसके आभाव में आपका इम्र्पोटेन्ट डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता हैं। एक मजबूत पासर्व बनाने के लिये निम्न बाते ध्यान में रखाना जरूरी हैं-
आपका पासवर्ड कम से कम 8 केरेक्टर का होना चाहिए। इसमें आसानी से अनुमान लगाई जा सकने वाली जानकारी नहीं होनी चाहिए जैसे- जन्म तिथि, फोन नम्बर, नाम , किसी कम्पनी का नाम इत्यादि। वह कोई एक पूरा शब्द नहीं होना चाहिए। पिछले पासवर्ड से अलग होना चाहिए। पासवर्ड बनाते समय स्पेशल केरेक्टर या नम्बर प्रयोग करना चाहिए। इसमें अपर और लोअर केस लेटर्स का प्रयोग होना चाहिए।
मेमोरेबल और मजबूत पासवर्ड बनाने कोई बड़ी बात नहीं हैं किन्तु इसे याद रखना आसान नहीं होता। इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आपका पासवर्ड मजबूत तो रेहेगाा ही साथ ही आप उसे आसानी से याद भी रख सकेंगे। आप चाहें तो अपने पसंदीदा गाने या फिल्म के नाम को अपना पासवर्ड बना सकते हैं। इसके लिये आना पसंदीदा गाना चुनें और फिल्म लेटर को कैपिटल करें, कुछ लेअर्स को नम्बर्स से रिप्लेस करें और अंत में एक्सक्लेमशन प्वाॅइंट (!) या अन्य सिममबल (@#$%^&*) इत्यादि प्रयोग करे। आप अपनी जिन्दगी की किसी यादगार जानकारी के हिस्से को अपना पासवर्ड बना सकते हैं। जैसे My Daughter Birth day is 05 September इस फ्रेज से आप Raavi05/Sep,16 इस तरह का पासवर्ड बना सकते हैं। इसमें पासवर्ड में आप स्पेस का भी प्रयोग कर सेकते हैं। इसके अलावा आप किबोर्ड पेटर्न का उपयोग करके भी आप मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड पर एक पैटर्न ड्राॅ करना होगा। कोशिश कीजिए इसमें नम्बर्स और सोशल कैरेक्टर्स दोनों शामिल हो पैटर्न बनाते समय बहुत आसान पेटर्न का प्रयोग न करे। इसके लिये आप जियोमैट्रिक पैअर्न, लाइन्स की सीरीज या जीजग्स ट्राई कर सकते हैं। पासवर्ड बनाने के लिये आप प्रोफेशनल कोट्स का प्रयोग भी कर सकते हैं। मजबूत पासवर्ड बनाने को ये भी एक अच्छा तरीका हैं। जिसमें आपका जो प्रोफेशन हैं उससे जुड़े किसी वाक्य को पासवर्ड में इस्तेमाल कीजिए। आपको अपने प्रोफेशन को एक पूरी लाइन में एड करना होगा।
Add Comments