Advertisemen
क्या आपने वर्डस्पेस रेडियो के बारे में सुना है यदि नहीं तो आज हम वर्डस्पेस रेडियो के बारे में जानेगे वर्डस्पेस रेडियो प्रसारण को विशेष रूप से तेयार किये गये वर्डस्पेस रेडियो के जरिये सुना जा सकता है इस रेडियो का प्रसारण एनक्रिप्तेड होता है जिसे हर महीने कुछ पेमेंट करके पासवर्ड डालकर सुना जा सकता है इस रेडियो चैनल में आप हिंदी के पुराने और नये गानों के दो चैनलों के साथ-साथ तमिल, तेलगू और पंजाबी मलयालम, कन्नड़ चेनल तो है ही साथ ही हिन्दुस्तानी और शास्त्रीय संगीत के दो अलग चैनल भी है, इसके साथ साथ यहाँ इंग्लिश के बहुत से चैनल मजूद है जिन्हें आप सुन सकते है इस रेडियो पर कंट्री और रॉक के गानों को 24 घन्टे सुना जा सकता है यहाँ पर धार्मिक गानों को भी सुन सकते है इसके आलावा इस रेडियो पर मोक्ष नाम का भी एक चैनल भी है वर्डस्पेस रेडियो के साथ एक एंटीना तथा रिमोट कण्ट्रोल भी आता है बेसिक एंटीना जो बहुत छोटा होता है उसे Satellite के लाइन ऑफ़ site में रखना आवश्यक होता है इस कारण यह सेमी पोर्टेबल टाइप का होता है हलाकि कभी कभी ये रेडियो एक दो सेकंड के लिए शांत भी हो जाता है लेकिन ये कोई खास प्रॉब्लम खड़ी नहीं करता है इसके अन्दर कोई स्पीकर नहीं होता है बल्कि इस आपको amplifier से जोड़ना होता है तभी आप इसमे गानों को सुन सकते है रेडियो में दिये डाटा टर्मिनल के आप इस रिसीवर को अपने कंप्यूटर के भी जोड़ा जा सकता है इसके ऑडियो आउटपुट को अपने म्यूजिक सिस्टम से जोड़कर संगीत को बजा सकते है
Add Comments