Advertisemen
नेटवर्क के बारे में तो सभी जानते ही होंगे लेकिन क्या आप हाइब्रिड नेटवर्क के बारे में भी जानते हाइब्रिड नेटवर्क सिस्टम में अलग अलग कई प्रकार के टोपोलॉजी जैसे बस टोपोलॉजी, रिंग टोपोलॉजी, स्टार टोपोलॉजी, आदि को एक साथ जोड़ दिया जाता है और जिनसे मिलकर हाइब्रिड नेटवर्क सिस्टम बना होता है वाईड एरिया नेटवर्क जो की आम तोर पर एक प्रकार का हाइब्रिड नेटवर्क ही होता है एक बड़े नेटवर्क को बनाने के लिए ये नेटवर्क कई प्रकार के नेटवर्क से जुड़ा होता है जैसे कोई कम्पनी अपनी विभिन्न ब्रांचो में अलग अलग प्रकार की टोपोलॉजी का प्रयोग कर सकती है कम्पनी अपने एक ऑफिस में रिंग नेटवर्क स्ट्रक्चर को तथा दुसरे ऑफिस में बस नेटवर्क स्ट्रक्चर, ये सभी नेटवर्क माइक्रोवेव या सेटेलाईट से जुड़े हो सकते है एक हाइब्रिड नेटवर्क सिस्टम सामान्य रूप से उस समय बनता है जब एक नेटवर्क को बड़ा करके बदते हुए ट्रेफिक को मैनेज करने का प्रयास किया जाता है हाइब्रिड नेटवर्क में अलग-अलग नेटवर्क स्ट्रक्चर को आपस में जोड़ने के लिए विभिन्न उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है जैसे हब, राऊटर या ब्रिज हाइब्रिड नेटवर्क का सेटअप थोडा मुश्किल होता है क्योकि जो उपकरण इसमें प्रयोग किये जा रहे होता है उन उपकरणों को विभिन्न नेटवर्क स्ट्रक्चरो के साथ कार्य करने की परमिशन देनी होती है, कई बार जब हाइब्रिड नेटवर्क में कोई एरर आ जाता है तो उस प्रॉब्लम को ढूँढना बहुत ही मुस्किल हो जाता है एक कम्पनीया जो हाइब्रिड नेटवर्क का प्रयोग करती है अपने खुद के नेटवर्क के लिए एक सपोर्ट डिपार्टमेंट को रखती है जो उस कम्पनी के नेटवर्क की देख रेख करता है और नेटवर्क में कोई समस्या आने पर उसका समाधान करता है.
Add Comments