-->

नोटा क्या है (What is NOTA)

Advertisemen
हाल ही मे भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक फेसला सुनाते हुए नोटा के राज्य सभा के चुनावों में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है आज के इस लेख में हम जानेगे कि आखिर ये नोटा अखिर है क्या  NOTO (NON OF THE ABOVE) का शब्दिक अर्थ है उपर्युक्त मे से कोई नहीं।  यदि मतदाता मतदान के दौरान किसी भी प्रत्याशी को मत नहीं देना चाहता, तो वह NOTO का बटन दबा सकता है। भारत में NOTO पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के वर्ष 2013 में दिए गये एक आदेश के बाद शुरू हुआ था। वर्ष 2013 के आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि जिस प्रकार प्रत्येक मतदाता को मत डालने का अधिकर है, उसी तरह उसे किसी को भी मत नहीं देने का अधिकार भी है। सर्वोच्च न्यायालय का मानना है कि नोटा का प्रयोग केवल प्रत्यक्ष चुनावो मेे किया जाना चाहिए।
>