-->

वेबसाईट के रख-रखाव के नियम - Tips for New Website

Advertisemen
rules of website making, ravindrakmp.blogspot.in

आज हम बात करेंगे। वेबसाइट के बारे में अपने सुना होगा कि सफलता पाना जितना मुश्किल है उससे भी मुश्किल है उसे बनाये रखना। अगर आप एक अच्छे वेब डिजाइनर है तो ये बात आप पर भी लाूग होती है। आपको यह पता होगो कि किसी वेब साईट को बनाना जितना मुश्किल है उससे भी मुश्किल है उसे सुरक्षित रखना आज के इस पोस्ट में मैं आपको अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के बारे में कुछ नियम बताने वाला हूँ जिनको प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख पायेगे।  यदि आप वेबसाइट चलाते है तो आपको अपनी वेबसाइट को लगातार अपडेट करना अत्यन्त आवश्यक है क्योकि समय के साथ वेबसाइट पर आपके द्वारा दी गयी जानकारी में परिवर्तन आ सकता है जैसे यदि आप ई-काॅमर्स की कोई वेबसाइट बना रहें तो अपको उस वेबसाईट पर दिये गये सामानो के मूल्य मे समय से साथ बदलाव भी करना पड सकता हैं अगर आप ऐसा नही करते हैं तो ग्राहक को अपकी वेबसाइट से गलत सूचना प्राप्त होगी। आपकी वेबसाइट के होम पेज का साइज यदि अधिक है तो इसे कम करे क्योकि ऐसे होम पेज कम स्पीड वाले इन्टरनेट यूजर को खोलने में समय अधिक लगेगा। ऐसी स्थिति में कम स्पीड वाले यूजर आपकी वेबसाइट का प्रयोग नही करेगे। आपको अपनी वेबसाइट का निर्माण करते समय इसमें उपयोग होने वाली सभी इमेजेज, आडियो या वीडियो फाइल्स को सर्वर के उसी फोल्डर में स्टोर करना चाहिए जहाँ वेबपेज स्टोर्ड हों। यदि आप किसी अन्य वेब पेज या वेबसाइट से किसी इमेज को इम्पोर्ट कर रहें है तो उस फाइल का पूरा पाथ देना चाहिए। समय-समय पर वेबसाइट के रंग रूप में परिवर्तन करते रहना चाहिए ताकि वेबसाइट मे नया पन आता रहे।  कई बार आपकी वेबसाइट में दी गई अन्य वेबसाइट के लिंक्स खत्म हो सकते हैं, जिस कारण यूजर्स को उन्हें एक्सेस करने में समस्या आ सकती है। अतः यह ध्यान रखें कि ऐसे लिंक्स वेबसाइट में प्रयोग ने हो।  इस कार्य के लिए आप अपनी वेबसाइट में ब्रोकेन लिंक का एक फाॅर्म जोड़ सकते हैं ताकि जब भी किसी यूजर को ऐसे लिंक प्राप्त हो तो वह आपको सूचित कर सके। अपनी वेबसाइट को किसी अवरोध के बिना निरन्तर प्रसारित करने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपनी वेबसाइट के डोमेन तथा वेबसाइट के हाॅस्टिंग प्लान को नया करते रहे। वेबसाइट की गुणवत्ता तथा आपकी वेबसाइट के लिए यूजर्स की टिप्पणी प्राप्त करने के लिए आप अपनी वेबसाइट में एक फीडबैक फाॅर्म का निर्मान कर सकते है जिसके द्वारा यूजर्स आपको अपने विचार भेज सकते हैं। तो ये थी वेबसाइट के रख रखाव के बारे में कुछ रोचक जानकारी अगर आपके पास इससे जुडा कोई सवाल या सूझाव है तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये।
>