-->

एज़वा आन्दोलन - Ezhava Movement

Advertisemen
भारत में अछुतो को उनके अधिकार दिलाने के लिए अनेक प्रकार के आन्दोलनों को चलाया गया जिनमे से एक है एज़वा आन्दोलन। एज़वा आन्दोलन के द्वारा केरल की एज़वा अछूत जाति ने ब्राह्मणों की सम्प्रभुता पर एक बड़ा आक्रमण किया और नानु असन (जिनको नारायण गुरु के नाम से भी जाना जाता है) के नेतृत्व में 20वी शताब्दी के प्रारम्भ में मंदिरो में अछुतो के प्रवेश के लिए मांग की और स्वयं का संस्कृतिकरण किया बाद में एज़वा साम्यवादी विचारधारा के जबर्दस्त समर्थक हो गए।
>