-->

डी टी पी किसे कहते है - What is DTP (Desktop Publishing)

Advertisemen

डीटीपी यानी डेस्कटॉप पब्लिशिंग, ये मुद्रण और कम्पोजिंग के एक नई तकनीक है डीटीपी का अर्थ है कंप्यूटर की सहयता से कम्पोजिंग का कार्य करना इसमें कंप्यूटरिकृत टाइपिंग के द्वारा कम्पोजिंग का कार्य पूरा कर पेज को लेज़र प्रिंटर के द्वारा छपा जाता है आज कल अधिकतर किताबे और पत्र पत्रिकाए इसी के माध्यम से छापी जाती है इस तकनिक के माध्यम से स्कैनर का प्रयोग करके विभिन चित्रों को भी छापा जाता है जो पहले संभव नहीं था डीटीपी में प्रूफ रीडिंग का कार्य भी इस प्रोग्राम में उपलब्ध स्पेल चेकर के माध्यम से कर लिया जाता है जिसमे समय भी बहुत कम लगता है.
>