-->

फ्लॉपी डिस्क क्या होती है - What is Floppy Disk Drive

Advertisemen
आज के इस लेख में हम फ्लॉपी डिस्क के बारे में बात करेंगे जैसा कि आप जानते होंगे की फ्लॉपी डिस्क आपके कंप्यूटर में डाटा को डालने और उसे सुरक्षित रखने का काम करती है लेकिन यह बहुत ही कम मात्रा में डाटा को स्टोर कर सकती थी इसलिए CD के आ जाने के बाद इसने अपना अस्तित्व खोना शुरू कर दिया था फ्लॉपी डिस्क में सारा डाटा एक गोलाकार चुंबकीय प्लेट में स्टोर होता है वहीं से यह सारे डेटा को रीड करती है और दिखाती है यह देखने में एक प्लास्टिक की छोटी सी ऑडियो कैसेट टेप की तरह होती है जिस पर थोड़ी-थोड़ी धातु की एक परत होती है इसे डिस्केट कहा जाता है और इसमें स्टोर की गई डाटा को केवल फ्लॉपी डिस्क ड्राइव ही रीड कर सकता है एक फ्लॉपी डिस्क ड्राइव कंप्यूटर हार्डवेयर का वह हिस्सा है जो फ्लॉपी डिस्क से डाटा को पढता है और फिर उसे कंप्यूटर डेस्कटॉप पर प्रोजेक्ट करता है अगर फ्लॉपी डिस्क के हिस्सों की बात करें तो फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के काम करने के कुछ हिस्से होते हैं जिनकी सहायता से फ्लॉपी डिस्क के डाटा को पढ़कर आउटपुट देता है राइटिंग हेड्स डिस्क के दोनों साइड पर पाए जाते हैं यह एक दूसरे के काम में दखल न देने के लिए एक दूसरे से अलग रहने की कोशिश नहीं करते बल्कि साथ में काम करते हुए डाटा को रीड करते हैं और राइट करते हैं इनका दूसरा हिस्सा थोड़ा चौड़ा होता है जो डाटा को रिमूव करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है 
ड्राइव मोटर एक छोटी सी मोटर है जो फ्लॉपी डिस्क के जुड़े धातु के साथ केंद्र से जुडी होती है और यह मोटर 1 मिनट में लगभग 300 से 307 चक्कर लगाती है 
स्टेपर मोटर घूमते हुए डाटा को रीड करती हैं और लिखती है यह साथ ही साथ रीड राइट हेड को उसकी उचित जगह भी प्रदान करती है यह रीड और राइट हैंड इस मोटर के घूमने की गति को भी बढ़ाते हैं मैकेनिकल रिज्यूम फ्लॉपी डिस्क प्रोटेक्टिव विंडो को कॉल करती है ताकि फ्लॉपी के फ्रेम को एक बटन को दबाने पर बाहर निकाला जा सके इसके लिए इसमें एक स्प्रिंग का इस्तेमाल होता है जो फ्लॉपी रखने वाले फ्रेम को फ्लोपी ड्राइव से बाहर निकालता है फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के सर्किट बोर्ड विद्युत से जुड़े यंत्रों को अपने से जुड़े रखते हैं और एक सर्किट को पूरा करते हैं जिससे यह फ्लॉपी से डाटा को पढ़ सके और लिख सके साथ ही साथ यह स्टेपर मोटर को भी संभालता है ताकि रीड और राइट हैंड ट्रक तक पहुंच सके फ्लॉपी के इन हिस्सों की मदद से फ्लॉपी डिस्क बनती है और इन हिस्सों के साथ साथ काम करते हुए चलाती में स्टोर डाटा कंप्यूटर स्क्रीन तक पहुंचता है
यह थी फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के बारे में कुछ जानकारी अगर आपके पास इस से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम इसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद
>