-->

गजब की पहेलियाँ और उनके उत्तर - Amazing Paheli and Answer

Advertisemen

दुनिया भर में अनेको पहेली ऐसी है जिनका उत्तर खोज पाना बहुत ही मुस्किल है और कुछ पहेलियो का उत्तर खोजते रहते है लेकिन उनको अपनी पहेली का उत्तर नहीं मिलता है, आज के इस लेख में हम इस ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से पूछी गयी कुछ पहेलियो के बारे में बात करेंगे हमारे ब्लॉग पर कुछ लोगो ने अपनी कुछ पूछी थी उन्होंने ये पहेलिय कमेंट के माध्यम से और फीडबैक फॉर्म के द्वारा पूछी थी तो मैं आज इन लोगो की इन अजीबो गरीब पहेलियो के बारे में आपको बताऊंगा और इन अजीबो गरीब पहेलियो के उत्तर भी जानेगे, हमारे ब्लॉग के माध्यम से जय राम सिंह ने एक पहेली का उत्तर पूछा था वो पहेली है
पहेली-१
पापा ने बोला बेटी से, 
भूख लगे तो खा लेना, 
पियास लगे तो पी लेना, 
ठण्ड लगे तो जला लेना

इस पहेली का उत्तर है – नारियल (COCONUT)
क्योकि नारयल के अंदरूनी भाग को खाया जा सकता है, नारयल के पानी को पिया जा सकता है और नारयल के छिलके को जलाया भी जा सकता है 




हमारे ब्लॉग पर एक और पाठक जिनका नाम सायेद अब्बास है ने एक पहेली पूछी थी कि 
"ऐसी कौन सी चीज है, जिसे Boy हर रोज पहनता है, और Girl साल मे एक बार पहनती है"
पहेली-२ 
तो इस पहेली का उत्तर है जनेऊ 
जनेऊ के ऐसी चीज है जिसे लड़का पूरे साल पहनता है लेकिन कोई लकड़ी जनेऊ को साल में केवल एक बार पहनती हैं वो भी जब बरगद की पूजा की जाती है लेकिन अब ये परम्परा बंद हो चुकी है



हमारे ब्लॉग पर एक और पाठक जिनका नाम है रोहित सोधी ने एक पहेली पूछी थी कि 
पहेली-३  
“वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढती है कभी कम नहीं होती है”

तो इस पहेली का उत्तर है आयु (Age) क्योकि उम्र हमेशा बढती है कभी कम नहीं होती है,


हमारे ब्लॉग पर एक पाठक जिनका नाम आशीष कुमार है उन्होंने पूछा था कि 
पहेली-४  
“जहा शहर तो है पर जीवन नहीं, जहा नदी तो है पर जल नहीं” 
तो इस पहेली का उत्तर है नक्शा या मेप क्योकि नक्शे शहर और नदी के हो सकते है पर उन पर जीवन या जल नहीं होता है.



हमारे ब्लॉग पर एक और पाठक जिनका नाम मुन्ना गुप्ता है उन्होंने के पहेली पूछी थी कि 
पहेली-5
“प्रथम कटे तो जल बने
मध्य कटे तो समय बने
अंत कटे तो काम बने
तीन अक्षर का शब्द है?”

तो इस पहेली का उत्तर है “काजल” काजल में का को हटा दिया जाये तो जल बचता है, और यदि मध्य से ज को हटा लिया जाये तो काल बनता है जिसका मतलब समय होता है, इसी प्रकार अगर आखरी अक्षर ज को हटा दिया जाये तो काज बनता है जिसका मतलब काम होता है, 

अगर दोस्तों आप भी किसी पहेली के के बारे में जानना चाहते है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको पहेली का उत्तर देनी की पूरी कौशिश करेगे.
>