-->

लाई-फाई टेक्नोलॉजी क्या है और ये कैसे काम करती है - What is Li-Fi (Light Fidelity Technology)?

Advertisemen
li-fi technology, what is li-fi technology, abotu li-fi
आज के अधुनिक युग में इन्टरनेट को प्रयोग करने वाले लोगो की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही हैं। और ये लोग इन्टरनेट को चलाने के लिये 4जी तकनीक पर आधारित नेटवर्क को पाने के लिये परेशान रहते हैं। और वो 4जी स्पीड को पाने के लिये काफी पैसे खर्च कर देते हैं। 4जी के साथ कुछ लोग वाईफाई को भी काफी पसन्द करते है। लेकिन इतना होने के बावजूद भी कुछ लोग इन्टरनेट की इस स्पीड से सन्तुष्ट नही हैं। आज हम इसी विषय में चर्चा करेगे और हाईस्पीड इन्टरनेट पाने के लिये प्रयोग होने वाली नयी तकनीक के बारे जानेगे। भारत में सूचना और प्रोद्योगिकी मन्त्रालय ने हाल ही में इन्टरनेट चलाने के लिये नयी लाई-फाई नामक तकनीक का सफल परिक्षण किया हैं। इस तकनीक का आविष्कार यूनिवर्सिटी आॅफ एडिनबर्ग में मोबाइल कम्प्युनिकेशन के प्रो0 हैरल्ड हास ने किया था। इस तकनीक के द्वारा एलईडी बल्ब की सहायता से हाईस्पीड इन्टरनेट को चलाये जा सकेगा। और अधिक गति से डाटा को ट्रांसफर किया जा सकेगा। ये तकनीक भारत में बनने वाले स्मार्ट सिटीज में काफी काम की सिद्ध होगी। इस तकनीक का नाम लाइट फिडेलिटी (Li-Fi) रखा गया हैं। इस तकनीक के माध्यम से देश के उन हिस्सो में भी इन्टरनेट को आसानी से चलाया जा सकेगा। जहाँ बिजली की सुविधा तो है लेकिन इन्टरनेट को चलाने के लिये फाईबर आॅप्टीकल केबल की सुविधा उपलब्ध नही हैं। इस तकनीक के विकास के पीछे वैज्ञानिको का उद्देश्य इस तकीनक के जरिये धरेलू वस्तुओ जैसे एलईडी बल्ब तथा लाइट स्पेक्ट्रम के माध्यम से 10 जीबी प्रति सेकेण्ड की स्पीड से 1 किलोमीटर तक के एरिया में हाईस्पीड से इन्टरनेट सेवा प्रदान करना हैं। इस तकनीक की खास बात ये है कि इसका प्रयोग करने के लिये किसी भी प्रकार के मोबाइल स्पेक्ट्रम की आवश्यकता नहीं है। इसको चलाने के लिये केवल क्लियर लाइन आॅफ साइट की जरूरत होगी और अगर इसके बीच में दीवार जैसी कोई ठोस सतह आ जाती है तो इसमें सिगंल में रूकावट आ सकती हैं। इस तकनीक के विकास के लिये आईआईटी मद्रास के साथ काम किया जा रहा है जिसमें बल्ब बनाने वाली प्रसिद्ध कम्पनी फिलिप्स भी सहयोग कर रही हैं। इस तकनीक के आ जाने के बात इन्टरनेट की पहुँच देश के कोने कोने मे होगी। और डाटा को और भी अधिक गति से ट्रांसफर किया जा सकेगा। अगर आपके पास इससे समबन्धित कोई सुझाव या सवाल है तो कमेन्ट के माध्यम से पुछ सकते हैं।
>