Advertisemen
चेहरे पर से दाने और फुंसी हटाये आसानी से :
अगर हम सही तरीके से चेहरा साफ ना करने, धूल मिट्टी और केमिकल वाले ब्यूटी क्रीम के अधिक प्रयोग के कारण फेस पर माथे और नाक के ऊपर फोड़ा फुंसी, कील मुंहासे और सफेद दाने निकलने की समस्या आजकल आम हो गयी है। कई बार एलर्जी की वजह से भी चेहरे पर छोटे छोटे दाने होने लगते है। कुछ लोग चेहरे की फुंसी और दाने खत्म करने के लिए दवा और क्रीम का तरीका अपनाते है पर हम बिना दवा के घरेलू उपाय और नुस्खे से भी चेहरे से फुंसी व दाने का इलाज कर सकते है।
चेहरे पर दाने और फुंसी होने के मुख्य कारण :
- पेट के रोग होने के कारण ( पेट का साफ़ न रहना )
- त्वचा को जरुरी पोषण ना मिलना
- ऑयली स्किन
- हार्मोन्स का असंतुलित होना
- केमिकल युक्त क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट का साइड इफ़ेक्ट करना
१ . नीम के पत्ते पीस कर दानों पर लगाने से चेहरे से दाने खत्म होने लगते है। इसके इलावा नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर रख ले और हमेशा फेस वॉश करने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करे।
२. चेहरे पर दाने या फुंसी होने का एक मुख्य कारण धुल मिट्टी भी है इस के लिए आप को चाहिए की आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करे आप गाय के दूध में रुई भिगो कर इससे चेहरा साफ करे, इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलेंगे और फेस पर निखार भी आएगा
३. ऑयली स्किन भी बड़ी समस्या यही जिन की स्किन ऑयली होती है उनमे दाने या फुंसी ज्यादा होते है इस के बचाव के लिए आप को मुल्तानी मिटटी को अचे से गाला से चेहरे पर लगाने से ऑयली प्रॉब्लम से मुक्ति पायी जा सकती है मुल्तानी मिटटी आप की ऑयली स्किन से सारा ऑयल सोख लेती है !
४. चेहरे के दाने हटाने और चेहरा सुंदर बनाने के लिए तुलसी में प्राकृतिक गुण होते है। तुलसी के पत्ते पानी में पीस कर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाए। इस उपाय से फेस पर दानों का इलाज करने में मदद मिलती है।
५. चेहरे के दाने हटाने के लिए एलोवेरा रामबाण का काम करता है। इसके लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पे लगाए और 25 से 30 मिनट बाद साफ कर ले।
६.अगर आप बेसन में नींबू का रस मिला कर इसका पेस्ट चेहरे पर लगा कर चेहरे की सफाई करते है, तो बार बार फोड़े फुंसी और छोटे छोटे दाने होने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
७. हर रोज 3 से 4 लीटर पानी पिए, इससे शरीर में जमा विषैले कण शरीर से बाहर निकलेंगे जिससे त्वचा स्वस्थ रहेगी और फेस ग्लो करेगा
Add Comments