-->

मिर्गी का 100 % उपचार घर पर- Full Treatment of Mirgi at Home

Advertisemen
मिर्गी कोई घातक और लाईलाज बीमारी नहीं है पहले टाइम में मिर्गी को घातक बीमारी समझा जाता था। लेकिन ये कोई घातक बीमारी  बल्कि एक साधारण सी बीमारी है जिसका इलाज कियज जा सकता है आज हम मिर्गी के इलाज के बारे में जानेगे की मिर्गी क्यों होती है और इसका इलाज क्या है 
लक्षण:- 
मिर्गी के मरीज को चक्कर आना और चक्कर गिर जाना, बेहोश हो जाना, मूह से झाग आना और शरीर का अकड़ जाना मिर्गी के मुख्य लक्षण होते है अगर किसी रोगी में ये लक्षण पाए जाते है तो इसका मतलब है की रोगी मिर्गी रोग से पीड़ित है .
उपचार:
मिर्गी का उपचार दवाओ के द्वारा किया जा सकता है इसके साथ साथ मिर्गी का इलाज घरेलु नुस्खो के माध्यम से भी पूरी तरह से किया जा सकता है और मिर्गी को जड़ से ख़तम किया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ घरेलु नुस्खो को अजमाना है जो की १००% काम करते है .
इसके लिए आपको अकरकरा 100 ग्राम, पुराना सिरका 100 ग्राम और शहद की आवश्यकता होगी पहले आपको अकरकरा को सिरके में खूब घोटे उसके बाद उसमे शहद मिला दे इस दावा को प्रतिदिन सुबह के समय चाटने से मिर्गी का रोग ख़तम हो जाता है .इसके अतिरिक्त अन्य उपचार भी है जिसमे आपको रोगी को बच का चूरन एक ग्राम प्रतिदिन चटाये और ऊपर से दूध पिलाये इस उपचार को करने से बहुत पुरानी मिर्गी भी पूरी तरह से ख़तम हो जाती है
>