-->

जीवन की सोच

Advertisemen
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती है। संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं होता है किन्तु उसका तेज बड़ी से बड़ी चट्टान के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।
【◆】भूल करना मनुष्य का स्वभाव है, लेकिन भूल को स्वीकार कर लेना और वैसी भूल फिर न करने काप्रयास करना वीर एवं साहसी होने का प्रतीक है।
【◆】एक बुज़ुर्ग इंसान से मुलाक़ात हुई तो, मैंने गुज़ारिश की कि, जिंदगी की कोई नसीहत दीजिये मुझे उन्होंने अज़ीब सवाल किया कि कभी बर्तन धोये हैं?मैं उनके सवाल पर हैरान हुआ और सर झुका कर कहा कि जी धोये हैं।पूछने लगे, क्या सीखा? मैंने कोई जवाब नही दिया,वो मुस्कुराये और कहने लगे, बर्तन को बाहर से कम और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है, बस यही जिंदगी है।

>