-->

बिना चार्जर के लैपटॉप की बैटरी को कैसे चार्ज करे (How to Charge Laptop without Charger)

Advertisemen

अगर आपके पास लैपटॉप है और आप उसे बिना और आप उसका चार्जर घर पर ही भूल आये है। तो आप अपने लैपटॉप को कैसे चार्ज कर सकते है। आजकल लैपटॉप कर प्रयोग अधिक होने लगा है। जिसका करना है उसका पोर्टेबल होना। लैपटॉप को आप कही भी आसानी से लेजा सकते है। लैपटॉप पर ज्यादा देर तक काम करने से उसकी बैटरी डाउन होने का खतरा बना रहता है। आप ऑफिस  काम से कही बहार गए हो, या यात्रा पर गये हो और आपके लैपटॉप का चार्जर ख़राब हो जाये या आप यात्रा पर गये हो और आपका चार्जर ख़राब हो जाये या आप अपने लैपटॉप का चार्जर घर पर भी भूल आये हो। तो ऐसे में आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके लिए हम आज आपको कुछ आसान ट्रिक बताते है जिनका प्रयोग करके आप अपने लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकते है।  आप अपने लैपटॉप को चार्ज करने के लिए किसी यूनिवर्सल पावर एडाप्टर का प्रयोग कर सकते है। यह लैपटॉप को चार्ज करने का बहुत हे आसान तरीका है इस अडॉप्टर के साथ विभिन्न प्रकार की चार्जर पिन आती है जो किसी भी लैपटॉप में सेट हो जाती है। इसके साथ साथ आप अपने लैपटॉप को ऑटो और एयर एडॉप्टर की सहायता से भी चार्ज कर सकते है। ये अडॉप्टर एक नार्मल अडॉप्टर की तरह ही होता है। जिसे आप कार की सिगरेट लाइटर से कनेक्ट किया जा सकता है। सिगरेट लाइट से कनेक्ट होते ही आपका लैपटॉप चार्ज होने लगता है। इसके साथ साथ आप कोई एक्सटर्नल लैपटॉप बैटरी चार्जर भी ले सकते है। इसे आपको अपने लैपटॉप से कनेक्ट नहीं करना होगा बल्कि लैपटॉप की बैटरी को लैपटॉप से निकालकर इस चार्जर से अटेच करना होता है। एक बार लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने पर आप बैटरी को दोबारा लैपटॉप में लगा सकते है। इसका फायदा ये है की आप लैपटॉप की बैटरी को चार्ज करके भी रख सकते है। इस प्रकार इन आसान ट्रिक के द्वारा आप अपने लैपटॉप को बहिन चार्जर के भी आसानी से चार्ज कर सकते है।
>