-->

आपका मन है उदास, तो गलती से भी न खाएं ये चीजें

Advertisemen
मन उदास होने के कई कारण हो सकते हैं, ब्रेकअप होना, बॉस से डांट पड़ना, दोस्‍तों से लड़ाई हो जाना या फिर पार्टनर से मतभेद होना. हर व्‍यक्ति पर इस उदासी के अलग- अलग इफेक्‍ट आते हैं कुछ लोग इस दौरान चुप रहना पसंद करते हैं तो कुछ लोग खाना ज्‍यादा खाने लग जाते हैं. पर जनाब चुप रहने तक तो ठीक है लेकिन गुस्‍से में ज्‍यादा खाने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि उदासी के दौरान कौन-सी चीजें खाने से आपकी हेल्‍थ पर हो सकता है बुरा इफेक्‍ट.

आलू के चिप्स: एक हार्वर्ड अध्ययन के मुताबिक एक बार में 15 चिप्स खाने से आपका वजन धीरे-धीरे बढ़ सकता है. हो सकता है कि ये चिप्‍स आपको अपनी ओर आकर्षित करें लेकिन इनकी दीर्घकालिक खामियों से सावधान रहें.


कुकीज़: आपको अपने आसपास कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगी जहां हजारों की मात्रा में कुकीज़ रखी होती हैं. पर क्‍या आप जानते हैं कि ज्‍यादातर कुकीज़ में ट्रांसफैट का इस्‍तेमाल किया जाता है. जिसे अधिक मात्रा में लेने से आपके अंदर अग्रेशन बढ़ सकता है.

कैंडी: शुगर की चाह एक लत की तरह होती है. कैंडी भी उसी तरह असर करती हैं, जिस तरह एक शराब करती है. ये आपके अपना आदि बना लेती हैं. आप इसे खाते जाते हैं और यह समझ नहीं पाते कि कब रूकना है. जिसका सीधा असर आपकी हेल्‍थ पर पड़ता है.

पिज़्ज़ा: हालांकि ये हर किसी का पसंदीदा फूड है, लेकिन ये उन फूडस में से एक है जो आपको अपना आदि बना लेता है. वसा से भरपूर होने के नाते आप इसे खुद को खाने से नहीं रोक पाते. पर ध्‍यान रखें कि इसमें बहुत मात्रा में कैलोरी और कोलेस्ट्रॉल होता है.

ब्रेड: उदासी में अधिक ब्रेड खाने से आपकी हेल्‍थ पर सीधा असर पड़ता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट ज्‍यादा होता है. इसमें बॉडी में शुगर लेवल बढ़ता है और डायबिटीज की प्रॉब्‍लम हो सकती है.

>