Advertisemen
दोस्तों आज की पोस्ट में हम हमारे घर के आंगन में या घर के आस-पास लगे नीम के पेड़ के गुणों के बारे में बात करेंगे।
दोस्तों आप सभी ने सुना होगा की जार घर के बाहर नीम का पेड़ होना चाहिए क्योंकि गर्मियों में नीम की ठंडी छाया में बैठने का मजा ही कुछ और है लेकिन क्या आप जानते हो की बीमारियों से लड़ने के लिए और कीटनाशक के रूप में भी नीम का प्रयोग किया जाता है ऐसे ही में नीम के प्रयोग के बारे में बताऊंगा तो आईये देखते है नीम का प्रयोग।
1. आँखों की जलन को दूर करने के लिए नीम का प्रयोग।
![]() |
आँखों की जलन को दूर करने के लिए नीम का प्रयोग |
आँखों की जलन को दूर करने के लिए नीम की हरी पत्तियों का रस निकाल लीजिए उसके बाद इस रास को गर्म कीजिये अच्छे से गर्म होने के बाद इसे ठंडा कीजिये फिर उस नीम के रस के ठन्डे पानी से आँखों को धोइये ऐसा करने से आँखों की जलन दूर हो जायेगी।
2. बालो की रुसी निकलने के लिए नीम का प्रयोग।
![]() |
बालो की रुसी निकलने के लिए नीम का प्रयोग |
दोस्तों सबसे पहले नीम के हरे पत्तो का रस निकाल लीजिए उसके बाद उस रास में दही मिला लीजिये फिर उस घोल से अपने बालों को अच्छे से धो लीजिये ऐसा करने से आपके बालों की रूसी कम हो जायेगी।
3. घाव और फोड़े-फुन्सी में नीम का प्रयोग।
![]() |
घाव और फोड़े-फुन्सी में नीम का प्रयोग |
दोस्तों सबसे पहले आपको नीम के पेड़ की सुखी हुई खाल को इकठ्ठा करना है।
उसके बाद आप उस खाल को अच्छे से पीस कर चुरा बना लीजिए फिर नारियल के तेल को घाव या फोड़े-फुंसियों पर लगा कर उसमें नीम के पेड़ की खाल का जो चुरा बनाया है उसे उसके ऊपर दाल दीजिये कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि घाव अपने आप ठीक हो गया है ।
Add Comments